लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार कार्यालय, सीतामढ़ी के अंतर्गत आगामी 31 जुलाई 2025 (बुधवार) को संयुक्त श्रम भवन (डीआरसीसी भवन), सीतामढ़ी में एक दिन के जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
यह शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक चलेगा. शिविर में स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे.
जारी सूचना के अनुसार, स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेंटर मैनेजर के 10 और RCO (रिलेशनशिप कोऑर्डिनेटर) के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए कम से कम पढ़ाई 10वीं से लेकर स्नातक (BA) तक मांगी गई है. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. चुने गए युवाओं को ₹10,000 से ₹15,000 तक मासिक तनख्वाह मिलेगी. सभी पदों के लिए काम करने की जगह सीतामढ़ी जिला ही रहेगा. कंपनी द्वारा उम्मीदवारों से मोबाइल और घर-घर जाकर काम लिया जाएगा.