लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनाव से पहले SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में 65 लाख मतदाताओं के नाम कटने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस लिस्ट को अब कारण सहित सार्वजनिक किया गया है
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए गए हैं. चुनाव आयोग ने यह सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की है, जिसमें प्रत्येक नाम के सामने हटाने का कारण भी स्पष्ट रूप से दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, सूची को जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराया गया है ताकि प्रभावित मतदाता अपने नाम पुनः शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकें. इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और मतदाता अपने अधिकार सुरक्षित रख सकेंगे.