लाइव सिटीज, पटना: बांग्लादेश की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में 9 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. वहीं 28 मई के लिए मौसम विभाग ने 8 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 14 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रेमल तूफान की वजह से 9 जिलों में बारिश हुई, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, शेखपुरा, सुपौल, कटिहार, भागलपुर, बांका शामिल हैं. वहीं आज के लिए जारी पूर्वानुमान के तहत 8 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इन 8 जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर शामिल है.
एक तरफ जहां राज्य के कुछ हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में विभाग ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है. बता दें कि बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा में लू का येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा गया