HomeBiharNEET पेपर लीक पर एक्शन में शिक्षा मंत्रालय, बिहार EOU के ADG...

NEET पेपर लीक पर एक्शन में शिक्षा मंत्रालय, बिहार EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान दिल्ली तलब

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन को शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तलब किया गया है. इस मामले में बिहार की ईओयू की टीम जांच कर रही है. ईओयू की टीम ने ही सरकारी गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को NEET पेपर रटाए जाने का खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद किया है.

पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि उनको किस तरह पेपर मिले और जो प्रश्न उन्हें रटवाए गए वही हू-ब-हू नीट के एग्जाम में भी आए थे. कथित अनियमितता को लेकर अब तक हुई ईओयू की जांच की जानकारी लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है.

इस मामले में विजय सिन्हा ने कहा कि NEET पेपर लीक केस में आरजेडी माइंडसेट वाले लोगों का हाथ है. खुद तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने NHAI का कमरा बुक करवाया था. इसके लिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कॉल डिटेल और कुछ दस्तावेज दिखाए. इस मामले में उन्होंने तेजस्वी यादव से भी सवाल पूछे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments