HomeBiharपश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, हाड़ कंपाने...

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, हाड़ कंपाने वाली शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में कनकनी वाली ठंडपड़ रही है. तापमान में 2 से 7 डिग्री की गिरावट के कारण ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहतास जिले में डेहरी का इलाका सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इस कारण बिहार में ठंड बढ़ रही है. मैदानी भाग में कोहरा वाला शीतलहर महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में डेहरी राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. डेहरी में न्यूनतम तापमान 9.6 (1.9 गिरावट) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अब तापमान में गिरावट होती रहेगी. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान शेखपुरा में 2.6 डिग्री सेल्सियस गिरा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गयी, लेकिन ठंड का सितम जारी रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments