लाइव सिटीज, मधुबनी: बिहार के मधुबनी में लगातार जलस्तर बढ़रहा है. इसके पीछे का कारण है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से कोसी नदी उफन पर है. जिससे पूर्वी और कोसी तटबंध के इलाके में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कोसी नदी का जलस्तर इस साल का सबसे अधिक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है. रविवार की सुबह 6:00 बजे 3 लाख 42 हजार 65 क्यूसेक पानी कोसी बराज पर डिस्चार्ज किया गया. वहीं सुबह 8 बजे 3 लाख 49 हजार 400 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है.
कोसी बराज के 56 फटकों में से 41 फटको को खोल दिया गया, ताकि नदी का जलस्तर तेजी से कम हो सके. इधर कोसी तटबंध में बढ़े जलस्तर से मधुबनी जिले के तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. मधेपुर प्रखंड के महिपतिया, गढ़गांव, ड़ाराह, द्वालख पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है, लोगों के घरों का दरवाज, हैंडपंप और सभी कुछ डूब चुका है.
ग्रामिण ने बताया हैं कि इस साल समय से पहले कोसी में पानी का डिस्चार्ज बहुत ज्यादा आया है. जिससे मुंग, पटुआ, धान और सब्जी में भिड्डी की फसल बर्बाद हो गई है. कई एकड़ो में लगी फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा कि “तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. नेपाल में भारी बारिश के कारण अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है. विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. वहीं जलस्तर के बढ़ने के अनुमान लगाया जा रहे है, जिसको लेकर तटबंध पर निगरानी रखी गई है.