HomeBiharमुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पानी को लेकर हुआ विवाद तो मां-बेटे को...

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पानी को लेकर हुआ विवाद तो मां-बेटे को गोलियों से भून डाला

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे को बरामद किया है.

मृतकों की शिनाख्त रोहित कुमार और उसकी मां जानकी देवी के रूप में हुई है. सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव का यह मामला है.घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आरपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए एक्शन में आ गई है.

बताया जाता है कि पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गया. जहा से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इधर, डबल मर्डर की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही खुद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहाग काफी संख्या में पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments