HomeBiharदिवाली-छठ पर्व के दौरान अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, छुट्टियां रद्द

दिवाली-छठ पर्व के दौरान अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, छुट्टियां रद्द

लाइव सिटीज, पटना: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पटना समेत पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है. इस दौरान पटाखों और आग से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है.

इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का भी गठन किया गया है, जो किसी तरह की आपात स्थिति में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी. दिवाली-छठ पूजा के दौरान सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. इस दौरान आग से जलने, झुलसने या पटाखों से जलकर घायल होने वाले केस को प्राथमिकता दी जाएगी.

इसके लिए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को इससे संबंधित दवाओं व संसाधनों का पूरा स्टॉक रखने का निर्देश जारी किया गया है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सरकारी व्यवस्था में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments