लाइव सिटीज, पटना: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और अस्पताल के सुरक्षा गार्डों के बीच हुई कथित हाथापाई का मामला गरमा गया है. इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने आज शुक्रवार सुबह 9 बजे से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. डॉक्टरों की इस हड़ताल से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है.
यह घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है. विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी डॉ आयुषी के साथ ट्रॉमा सेंटर में एक परिचित मरीज को देखने गए थे. बताया जाता है कि उनके साथ मौजूद बॉडीगार्ड को हथियार के साथ अंदर जाने से रोका गया, जिस पर विवाद शुरू हो गया. सुरक्षा गार्ड सोनू और अन्य गार्डों का आरोप है कि इसी बात को लेकर विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने उनके साथ मारपीट की.
इस बीच, जूनियर डॉक्टरों ने इस घटना को डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा पर हमला बताते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. उनका कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करते, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. डॉक्टरों की इस हड़ताल से ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं पर असर पड़ेगा, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह घटना एक बार फिर अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.