HomeBiharअचानक पटना जंक्शन पहुंच गए DM चंद्रशेखर सिंह, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई...

अचानक पटना जंक्शन पहुंच गए DM चंद्रशेखर सिंह, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई का दिया आदेश

लाइव सिटीज, पटना: कुंभ जाने वाली यात्रियों के भीड़ को देखते हुए पटना जिलाधिकारी को चंद्रशेखर सिंह ने आज पटना जंक्शन का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पटना के जिलाधिकारी ने कहा राजेंद्र नगर पटना जंक्शन और दानापुर में कुंभ जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ है, इसलिए इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है

साथ ही साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है ताकि कोई भी अप्रियजनक स्थिति ना हो. चंद्रशेखर सिंह ने कहा प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति हुरदंग करने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से रेलवे स्टेशन आएगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज से भी निगरानी हो रही है. चिन्हित लोगों पर कार्रवाई करी से करी की जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments