लाइव सिटीज, औरंगाबाद: बिहार में लगातार गिर रहे पुल पुलियों के बीच औरंगाबाद में भी एक डायवर्सन पुल बह गया. इससे कई गांवों का संपर्क भंग हो गया है. इसको लेकर लोगों में रोष है. बिहार में लगातार गिर रहे पुल के कारण सरकार भी निशाने पर है. हालांकि इस डायवर्सन पुल के बहने से किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार जिले के देव प्रखण्ड के चट्टी बाजार स्थित अम्बा देव रोड में पुल का निर्माण हो रहा है. इसी के पास बनाए गए वैकल्पिक सड़क और पुल बह गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने ठेकेदार के प्रति रोष व्यक्त किया है. राजेश शर्मा ने बताया कि काम में लापरवाही की जा रही है. सरकार के पैसा का बंदरबाट यह नतीजा है कि डायवर्सन बह गया.
इस सम्बंध में ग्रामीण शमशुल अंसारी ने बताया कि अम्बा से होकर धार्मिक नगरी देव जाने वाला यही एक सड़क है. इसके साथ ही बालूगंज की तरफ दर्जनों गांव के लोगों का देव जाने के लिए यही एकमात्र सम्पर्क मार्ग है जो पहली बारिश में बह गया है. इस घटना के बाद लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.