HomeBiharनेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, बॉर्डर एरिया...

नेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, बॉर्डर एरिया में 72 घंटे पेट्रोलिंग का आदेश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समेत तमाम इटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. खासकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे बॉर्डर वाले जिले में चौकसी बढ़ाई गई है

गणतंत्र दिवस को लेकर बॉर्डर वाले जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सेंट्रल एजेंसियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें 72 घंटे तक बार्डर एरिया पर विशेष पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया था. गणतंत्र दिवस से पहले राज्यभर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर एक्सट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

आतंकियों की ओर से ड्रोन के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है. घुसपैठ या विस्फोटक पहुंचाने की कोशिश हो सकती है. इसी को देखते हुए बॉर्डर इलाकों में निगरानी मजबूत की गई है. रात में गश्त और चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है. बिहार से सटे नेपाल सीमा पर लगातार आवाजाही को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिम चंपारण से अररिया तक सटे नेपाली इलाकों के साथ-साथ बिहार की सीमा पर भी एसएसबी और स्थानीय पुलिस की गश्त जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments