लाइव सिटीज, पटना: नीट (NEET) पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार सरकार की तरफ से संजीव मुखिया पर 3 लाख का इनाम रखा गया था. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भी प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं मालूम, लेकिन अगर वह पकड़ा गया है तो यह बहुत बड़ी और अच्छी बात है. जिस तरह से उसने देशभर में नीट परीक्षा के नतीजों में हेराफेरी की, ऐसे व्यक्ति को पकड़ा जाना चाहिए, उसकी गहन जांच होनी चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि संजीव मुखिया 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से फरार था. इससे पहले भी वो कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक का आरोपी रह चुका है. 2016 में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में भी उसका नाम आया था.