लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच NDA ने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गठबंधन का नया नारा दिया – ‘एनडीए एक है, तो हम सेफ हैं।’
डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए की एकजुटता से विपक्षी खेमे में घबराहट है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मेल-मिलाप बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उनके अनुसार, कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे के घरों में खान-पान और मिलना-जुलना बढ़ाना चाहिए। आगे जायसवाल ने कहा कि गठबंधन की एकता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने एनडीए की मजबूती को बिहार की जनता के भरोसे का परिणाम बताया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
यह सम्मेलन 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ताकत दिखाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास माना जा रहा है। नए नारे के साथ एनडीए ने विपक्ष को संदेश दिया है कि वह पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।