लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को असम स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर तीखा तंज कसा. पटना में उन्होंने कहा कि अब जनता समझदार हो चुकी है और ‘राजा का बेटा ही राजा बने’ यह सोच अब नहीं चलेगी. उनका कहना था कि लोकतंत्र में आम कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है, बशर्ते संगठन में ईमानदार अवसर मिलें.
दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पूछा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस में कोई और चेहरा है भी या नहीं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने पटना के एक 45 वर्षीय आम कार्यकर्ता को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इससे कांग्रेस को भी सीख लेनी चाहिए और परिवारवाद से बाहर निकलकर आम लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बन गया है. भारत ने दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर और अपनी सुरक्षा एजेंसियों की ताकत दिखा दी है. हम तो पाकिस्तान के घर में घुसकर मिसाइल दाग चुके हैं. इसलिए चिंता मत कीजिए. सब कुछ धीरे-धीरे होगा, आगे-आगे देखिए होता है क्या.
