लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर अब सरगरमी बढ़ने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवरात्र के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग एलान की घोषणा की है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. चुनाव प्रभारी बनने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. धर्मेंद्र प्रधान के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे.
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. जदयू भाजपा के नेताओं ने तब कहा था कि सीट बंटवारे का काम सब कुछ बेहतर ढंग से हो जाएगा. ऐसे में धर्मेंद्र प्रधान और नीतीश कुमार की मुलाकात से सीट बंटवारे की चर्चा जोर पकड़ने लगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं. चुनाव आचार संहिता लगने से पहले लगातार विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हो रहा है. महिलाओं को ₹10000 देने जैसे बड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं. इन सबके बावजूद एनडीए में कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.