HomeBiharलॉ एंड ऑर्डर पर CM नीतीश की सख्ती के बाद एक्शन में...

लॉ एंड ऑर्डर पर CM नीतीश की सख्ती के बाद एक्शन में DGP, सभी कप्तानों से लेकर थानेदारों तक को टास्क

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती के बाद मंगलवार को डीजीपी आलोक राज ने पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें सभी जिलों के एसपी और अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। ये बैठक तीन घंटे तक चली।

जिसमें पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया कि हर हाल में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसें। अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। और पुलिस थाने आए पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले इस पर थानेदार फोकस करें। साथ ही पर्व- त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखें

आपको बता दें इससे पहले राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली थी। और साफ में कर दिया कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments