HomeBiharरोकने पर भी सीएम नीतीश ने BJP की उम्मीदवार को पहनाई माला,...

रोकने पर भी सीएम नीतीश ने BJP की उम्मीदवार को पहनाई माला, फिर जानें क्या हुआ

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. एक-एक सीट पर बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. नामांकन से लेकर प्रचार अभियान तक से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को मुजफ्फरपुर से सामने आया. इस वीडियो के केंद्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर की औराई सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद के पक्ष में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

वो मंच से जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रत्याशा की माला पहनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी वहां खड़े जदयू नेता और मंत्री संजय झा सीएम को ऐसा करने से रोकने हैं. क्योंकि सामने प्रत्याशी महिला हैं. हालांकि बाद में फिर महिला प्रत्याशी खुद गर्दन झुका लेती है. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार महिला को माला पहनाते हैं.

रमा निषाद को माला पहनाने के बाद सीएम यह बोलते हुए सुने जा रहे हैं कि ई गजब आदमी है भाई… माना जा रहा है सीएम यह संजय झा के लिए बोले. अब नीतीश कुमार के इस वीडियो को लेकर राजद ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है.

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अब तक महिलाओं के लिए ऐसा किसी और ने नहीं किया. पिछले सात सालों में हमने महिलाओं के लिए जो किया है, वह किसी और ने नहीं किया. कुछ लोगों को सिर्फ़ अपनी पत्नियों या अपने परिवारों की चिंता थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments