लाइव सिटीज, पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने म कहा है कि हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी की सरकार कैसे बन सकती है? अब इसपर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू पर पलटवार किया है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं लेकिन बिहार में NDA की सरकार बनना तय है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘एनडीए की सरकार का आना तय है। लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है और लालू प्रसाद यादव जी आपका रहना कोई आवश्यक भी नहीं है। क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया बिहारी को लज्जित किया। इसलिए उन्माद पैदा कर भाई-भाई को लड़ाया है
आगे उन्होंने कहा कि बिहार को बर्बाद किया इसलिए आपके जैसे लोगों के रहने का अब कोई जरुरत नहीं है। अब बिहारी का मान, सम्मान जो बढ़ाएगा और सामाजिक सौहार्द जो बढ़ाएगा, भाई-भाई का सामाजिक सौहार्द बढ़ाने की जरुरत है। इसलिए अब आप रहें ना रहें एनडीए का आना तय है।’