HomeBiharअररिया पुल प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी...

अररिया पुल प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: अररिया पुल प्रकरण के बाद पूरे बिहार में सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस मुद्दे पर इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग का एक विषय एनएचएआई गेस्ट हाउस से जुड़ा मामला है.

अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव अन्य अधिकारियों से मीटिंग कर जानकारी ली कि गेस्ट हाउस में कौन रुका था. बताया गया कि सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक कराया गया था. 

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक कराया गया था. एनएचएआई के गेस्ट हाउस में सिकंदर के लिए कमरा बुक कराया गया था. रांची के जेल में लालू यादव की सेवा सिकंदर करते थे.

बता दें कि बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल मंगलवार को उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. ये पुल अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बनाया गया था. पड़रिया पुल का काम अभी चल ही रहा था. यह पुल अररिया के सिखटी प्रखंड और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments