लाइव सिटीज, पटना: पूरे देश की सियासत इन दिनों आरक्षण के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूम रही है. कोटे में कोटा वाले सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को लेकर जहां बहस तेज हो गयी है वहीं बिहार में दलित-पिछड़ों के कोटे को 65 फीसदी बढ़ाने के सरकार के फैसले पर कोर्ट की रोक ने सियासी तकरार बढ़ा दी है. इसको लेकर शुक्रवार को तेजस्वी ने बीजेपी को निशाने पर लिया तो बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी जोरदार पलटवार किया
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आरक्षण को लेकर बीजेपी का स्टैंड एकदम क्लियर है. कल भी बीजेपी आरक्षण की समर्थक थी और आज भी हम आरक्षण के समर्थक हैं. लालू प्रसाद जी ये बताएं या कांग्रेस पार्टी ये बताए कि उसने किसको आरक्षण दिया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि आज तक के लोकतंत्र के इतिहास में न कांग्रेस पार्टी ने किसी को आरक्षण दिया और न लालू प्रसादजी ने किसी को आरक्षण दिया. उनलोगों को आरक्षण पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है