HomeBiharस्वास्थ विभाग के योग शिविर में डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ने...

स्वास्थ विभाग के योग शिविर में डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ने किया योगाभ्यास, जानें सम्राट चौधरी ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. योग से कैसे निरोग रह सकते हैं इसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया. इस योग दिवस के मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

इस दौरान डिप्टी सीएम भी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. कहा कि संपूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने का योग एक सही माध्यम है. योग से हम अपने शरीर को ही फिट नहीं रखते हैं बल्कि अपने दिन की दिनचर्या को भी दिशा देते हैं. 2015 में योग करने का कार्यक्रम पूरी दुनिया में शुरू हुआ और आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम मना रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया के 181 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग में ना पैसा खर्च होना है ना किसी का प्रेशर है. आप अपने शरीर को फिट और निरोग रहने के लिए योग करते हैं. योग से बहुत लाभ है हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए

वहीं,मंगल पांडे ने कहा कि ‘आज का दिन भारत देश के लिए विशेष दिन है. जब भारत के योग को पूरी दुनिया कर रही है यह गौरव की बात है. पूरे विश्व के देश में सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं. भारत के योग पद्धति को इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. मानव को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments