HomeBiharहड़ताल पर गए संविदा कर्मियों को विभाग का अल्टीमेटम, 30 अगस्त तक...

हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों को विभाग का अल्टीमेटम, 30 अगस्त तक नहीं लौटने पर होगी बर्खास्तगी

लाइव सिटीज, पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताली संविदा कर्मियों को 30 अगस्त की शाम तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। उस समय तक लौट आते हैं तो उनके योगदान पर विचार किया जाएगा। उसके बाद यह अवसर नहीं मिलेगा।

लेकिन, हड़ताल की अवधि में बर्खास्त किए गए संविदा कर्मियों को कोई राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने गुरुवार को यह भी साफ किया है कि सेवा नियमितीकरण या संविदा अवधि 60 वर्ष तक करने का कोई प्रावधान नहीं है।

ऐसे किसी प्रस्ताव पर भी नहीं हो रहा है। अभी तक कुल 383 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त कर्मियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

वहीं 2083 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के हड़ताल से लौट आने के बाद जिलों द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर उनके मामलों में पुनः विचार किया जा रहा है। विभिन्न पदों के 407 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी हड़ताल पर नहीं गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments