HomeBiharतेजस्वी यादव को CM बनाने की मांग तेज, RJD विधायकों ने तेज...

तेजस्वी यादव को CM बनाने की मांग तेज, RJD विधायकों ने तेज किए सुर, कहा-ताजपोशी का वचन पूरा करें सीएम नीतीश

लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज होती जा रही है. तेजस्वी यादव ने खुद के सीएम बनाये जाने को लेकर किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं होने की बात कही है.पर आरजेडी के नेता और विधायक रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और इस मुद्दे को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहें हैं. साथ ही तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द सीएम की कमान देने की अपील नीतीश कुमार से कर रहें हैं.

तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग करने वालों में आरजेडी विधायक विजय मंडल ,प्रेम शंकर यादव के बाद अब सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव का नाम भी शामिल हो गया है. मुकेश यादव ने भी तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द बिहार के सीएम के रूप में ताजपोशी करने की मांग की है. आरजेडी विधायक ने कहा कि हम सभी को तेजस्वी यादव के नाम पर जनता ने वोट किया है. और हम सभी की इच्छा है. तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द बिहार की कमान मिले.

आरजेडी विधायक मुकेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का वचन दिया है. हम सभी को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हम सभी विधायक ही नहीं, बल्कि सभी छात्र,नौजवान,किसान समेत अन्य वर्गों की इच्छा है कि तेजस्वी यादव बिहार की कमान संभाले और जनता से किए हुए वादे को जल्द से जल्द पूरा करें. विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतने के बावजूद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया ताकि बीजेपी को रोका जा सके.इसलिए नीतीश कुमार भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए तेजस्वी का कमान सौंपे.

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. राजद के कई नेताओं द्वारा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है. आरजेडी विधायक विजय मंडल,प्रेम शंकर यादव के बाद अब सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. जबकि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव कह चुके हैं उन्हें सीएम बनने की जल्दी नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments