HomeBiharदिल्ली AIIMS ने जारी किया लालकृष्ण आडवाणी का हेल्थ अपडेट, जानिए.. अब...

दिल्ली AIIMS ने जारी किया लालकृष्ण आडवाणी का हेल्थ अपडेट, जानिए.. अब कैसी है तबीयत

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार रात को दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उन्हें रात साढ़े 10 बजे एम्स लाया गया था, जहां पर उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. वो इस समय यूरिन इन्फेक्शन से परेशान है. उनका इलाज यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ कर रहे हैं. 

एम्स  ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. उन्हें इसी साल भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया है. वो देश के उपप्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज सुबह ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात भी की थी. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी बात की थी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments