HomeBihar9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान,...

9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान, बिहार की 2 सीटों पर होगा मतदान, जानिए कब आएगा रिजल्ट

लाइव सिटीज, पटना: सियासी गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है।

असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारों को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और उड़ीसा में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त तय की गई है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बिहार में जो दो सीटें खाली हुई है, वे आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होने के बाद खाली हुई हैं। मीसा भारती का टर्म साल 2028 तक था, वहीं, बीजेपी के विवेक ठाकुर का 9 अप्रैल 2026 तक था। फिलहाल बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी की तरफ से RLM अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है तो दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments