लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुट करने में जुटे हैं. कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं. इन दिनों लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात के लिए दौरा कर रहे हैं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश अब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से जल्द मुलाकात करेंगें.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार पांच मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने वाले थे लेकिन ओडिशा सरकार से समय नहीं मिलने से यह मुलाकात स्थगित हो गई थी. वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने के लिए सीएम नीतीश कुमार को अब समय मिल गया है. 9 मई को दोनों नेताओं के बीच दोपहर में मुलाकात होगी.
कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की थी. दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया था. इस मुलाकात को सीएम नीतीश कुमार ने सकारात्मक बताया था. ममता बनर्जी और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एकजुट होने की बात कही थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने पिछले महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. वहीं नीतीश कुमार की विपक्षी एकता का दौर अंतिम कड़ी में पहुंच चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठक करेंगी. बैठक कहां होगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं न कहीं चाहते हैं कि पटना में ही सभी दलों की बैठक हो.