HomeBiharदरभंगा विधायक मिश्रीलाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, बोले- 'पिछड़ों का सम्मान...

दरभंगा विधायक मिश्रीलाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, बोले- ‘पिछड़ों का सम्मान नहीं किया गया’

लाइव सिटीज, दरभंगा : जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी से इस्तीफा देने का ऐलान कर बड़ी राजनीतिक हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में पिछड़ों का सम्मान नहीं किया जाता और शीर्ष नेतृत्व ने उनके स्वाभिमान की अनदेखी की है. उनके इस कदम से NDA को क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है.

मिश्रीलाल यादव ने कहा कि अलीपुर में पिछले 30 वर्षों से NDA का विधायक नहीं रहा है, लेकिन 2020 में मैंने परचम फहराया. इसके बावजूद बीजेपी ने मेरा अपमान किया. अब मेरे लिए पार्टी में रहना सही नहीं लग रहा. मुझे बीजेपी में टॉर्चर किया गया और मेरा स्वाभिमान सुरक्षित नहीं रखा गया.

मिश्रीलाल यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे रहे हैं और अब किसी भी राजनीतिक दल में जाने के लिए खुला हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं और किस पार्टी का दामन थामेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं किया. मिश्रीलाल यादव ने कहा कि मैं सेकुलरिज्म को मानने वाला व्यक्ति हूं. इसलिए संभावना है कि मैं किसी सेकुलर पार्टी से जुड़ सकता हूं, लेकिन अभी इसका निर्णय नहीं लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments