लाइव सिटीज, दानापुर: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के गांव में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में पटना पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी का उद्देश्य विधायक के कथित गुर्गों को गिरफ्तार करना था, जिन पर एक आवासीय भवन को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. यह छापेमारी दानापुर अनुमंडल पुलिस ने की है, जिसकी अगुवाई सिटी एसएपी वेस्ट भानु प्रताप ने की. यह कार्रवाई एक पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विधायक रीतलाल यादव के करीबी सहयोगियों ने उसके प्लॉट पर बन रहे एक आवासीय भवन को जबरन तोड़ दिया. इस घटना के बाद संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए विधायक के गांव में छापा मारा, जहां कुछ संदिग्धों की तलाश की गई. हालांकि इस छापेमारी के दौरान अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, और जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे.
सिटी एसएपी वेस्ट ने कहा कि,कानून से ऊपर कोई नहीं है. अगर कोई आम नागरिक या जनप्रतिनिधि भी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में दोषी को गिरफ्तार किया जायेगा. प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.