HomeBiharअशोक चौधरी ने कहा - सीएम नीतीश बिना किसी भेदभाव के पूरे...

अशोक चौधरी ने कहा – सीएम नीतीश बिना किसी भेदभाव के पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हुए, न्याय के साथ विकास की तर्ज पर हर वर्ग हर तबके का उत्थान सुनिश्चित किया

लाइव सिटीज, पटना: आगामी 13 अप्रैल 2025 को बापू सभागार, पटना में जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने पटना के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आमजनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मंत्री ने नंदलाल छपरा, मनोहरपुर कछुआरा, मानपुर बैरिया, बैरिया बाजार, अब्दुलहाचक, सम्पतचक बाजार, गोपालपुर मोड़, चिपुरा चौराहा, चैनपुर, कामताचक, भेलवाड़ा बाजार, आछेचक, कूड़ा नवादा, उदयपुर, कण्डाप, बहुआरा, रामपुर, सोहगी आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक चौधरी ने कहा: “बाबा साहेब ने समाज से छुआछूत को समाप्त कर समानता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाया। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘पूरा बिहार हमारा परिवार’ के मंत्र को अपनाकर हर वर्ग, हर तबके के लिए बिना भेदभाव के विकास सुनिश्चित किया है। अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ‘भीम संवाद’ के माध्यम से एकजुट हों और ऐसे नेतृत्व को और अधिक मजबूती दें।”

जनसंपर्क अभियान में मंत्री के साथ एमएलसी संजय सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, जदयू प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, सेतु सिंह, सतीश मुखिया, मनोज मुखिया सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में सामाजिक न्याय, समानता एवं समरसता के संदेश को सशक्त करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments