लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 6 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बाद में पार्टी ने एक और सीट- सुपौल के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. सुपौल में कांग्रेस के टिकट पर मिन्नत रहमानी मैदान में होंगे. इस तरह कांग्रेस अब तक 61 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा विधानसभा सीट से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने कहलगांव से प्रवीण कुशवाहा पर दांव लगाया है, ये सीट आरजेडी और कांग्रेस के बीच सबसे विवादास्पद सीटों में से एक है. वहीं सिकंदरा सीट के लिए पार्टी ने विनोद चौधरी पर भरोसा दिखाया.
बता दें कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी, इसमें 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. जबकि दूसरी लिस्ट में 1, तीसरी में 5 और चौथी लिस्ट में 6 कैंडिडेट्स की घोषणा की गई है. बाद में सुपौल के लिए भी पार्टी ने कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया. इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 61 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.