HomeBiharबिहार विधानसभा के लिए कांग्रेस ने बनायी स्क्रीनिंग कमेटी, अजय माकन बनाए...

बिहार विधानसभा के लिए कांग्रेस ने बनायी स्क्रीनिंग कमेटी, अजय माकन बनाए गए अध्यक्ष

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तत्पर है. पार्टी की सक्रियता बिहार में लगातार दिखाई दे रही है. राहुल गांधी भी बिहार कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी बीच पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

स्क्रीनिंग कमेटी में कई बड़े नेताओं को जगह दी गई है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अजय माकन की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को सदस्य बनाया गया है. इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, ”कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.”

स्क्रीनिंग कमेटी में पदेन सदस्य भी शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरर, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम, सुशील कुमार पासी को पदेन सदस्य बनाया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों का जहां चयन करेगी, वहीं सीट शेयरिंग को लेकर भी अंतिम फैसला लेगी.

स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी निभाएगी. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी अंतिम फैसला यही कमेटी लेगी. इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस इस चुनाव में हर पहलू को रणनीतिक रूप से संभालना चाहती है. सभी संभावित उम्मीदवारों की छानबीन इसी कमेटी के माध्यम से की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments