HomeBiharनये साल के जश्न में खलल डालेगी ठंड, बिहार के इन जिलों...

नये साल के जश्न में खलल डालेगी ठंड, बिहार के इन जिलों में कोल्ड डे को लेकर हाई अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: पछुआ हवा और कोहरा के कारण बिहार कोल्ड चेंबर बनता जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कोल्ड का अलर्ट जारी किया है. नए साल में भी पूरे राज्य में शीतलहर की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान पछुआ हवा के कारण कनकनी और कोहरा से परेशानी बढ़ सकती है.

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजगीर सबसे ठंडा क्षेत्र रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया और रोहतास के डेहरी में भी तापमान में कमी देखी गयी. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, सिवान, पटना, जहानाबाद, अरवल, रोहतास और गया में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को मौसम खराब रहने वाला है. पूरे राज्य में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया किया गया है. राज्य के सभी 38 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. घटना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 4 जनवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments