HomeBiharबिहार के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, आपदा विभाग ने जारी...

बिहार के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, आपदा विभाग ने जारी की गाइडलाइन 

लाइव सिटीज, पटना: उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी का महीना काफी मुश्किल भरा होता है. बिहर में ठंड का सितम इस कदर होता है कि लोग घरों से निकलने के लिए 100 बार सोचते हैं. हार साल की भांति इस साल भी सर्दी का सितम शुरू हो गया है. मौसम विभाग लगातार मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है.

12 दिसंबर को राज्य के पूर्णिया में सबसे घना कोहरा छाए रहा. 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज किया गया. राजधानी पटना समेत सभी जिलों में कनकनी वाला ठंड रहा. घटना कोहरा के कारण वाहनों की आवाजाही पर भी ब्रेक लगा रहा. 13 और 14 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट है.

13 दिसंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में मध्यम से घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 13 और 14 दिसंबर को राज्य के दो जिनों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट है. इसमें कैमूर और रोहतास शामिल है. इन जिलों में घना कोहरा और ठिठुरन वाली ठंड पड़ेगी. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

हर साल सर्दी में ठंड लगने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में इससे बचाव जरूरी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड लगने के कुछ लक्षण बताए हैं जिससे जानना जरूरी है. इसमें शरीर का ठंडा होना और अंगों का सुन्न पड़ना, अत्यधिक कंपकंपी या ठिठुरन, बार-बार जी मिचलाना या उल्टी होना और अर्द्ध बेहोशी की स्थिति अथवा बेहोश होना ठंड लगने का कारण हो सकता है. इस तरह का लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments