HomeBiharबिहार में ठंड की दस्तक, छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम?, देखें...

बिहार में ठंड की दस्तक, छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम?, देखें IMD की रिपोर्ट

लाइव सिटीज, पटना: नवंबर का महीना आते ही उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाती है. हालांकि अभी शुरुआत में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही लेकिन मौसम में काफी बदलाव दिख रहा है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. रात और सुबह में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. सुबह में कोहरा छाए रहता है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. ठंड का असर धीरे-धीरे दिखेगा. आईएमडी के मुताबिक 4 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. यानि छठ से पहले ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी. 15 नवंबर के बाद राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार के जिलों का न्यूनतम तापमान 22 डिग्राी के आसपास रहा है. पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. 4 नवंबर से तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग का शुक्रवार की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 23.3 और अधिकतम 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments