लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. हालांकि यह अभी शुरुआत है, लेकिन कुछ दिनों में कंबल वाली ठंड पड़ने लगेगी. राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में अभी तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं है लेकिन उत्तर बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान कम हुआ है. इसकी मुख्य वजह है कि राज्य में पुरवा हवा की एंट्री हो चुकी है. इसके चलते ठंड बढ़ती जा रही है.
पटना मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के बाद राज्य में धीरे-धीरे ठंड में काफी बढ़ोतरी होगी. दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. अभी ठंड का असर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार दोनों जगहों पर देखा जा रहा है, लेकिन कोहरे का असर उत्तर बिहार में ज्यादा देखने को मिल रहा है.
पटना मौसम विभाग की ओर से आज (गुरुवार) उत्तर बिहार के लगभग 15 जिलों में मध्यम स्तर के कोहरे की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया और कटिहार शामिल हैं. इनके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी हल्के स्तर का कोहरा और सुबह के समय धुंध की स्थिति बने रहने की संभावना है.