लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना जतायी गयी है. राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य के इलाके में 26 जिलों में कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, लखीसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, छपरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में शीत का असर रहेगा.
मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 8 जिलों में तापमान में कमी आयी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मिकीनगर में 10.3, गोपालगंज में 11.6, मोतिहारी में 9, छपरा में 9.6, बक्सर में 10.6, शेखपुरा में 11.4 और औरंगाबाद में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में 0.2 से 0.9 डिग्री तक गिरावट देखी गयी.