लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पछुआ हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड लगातार लोगों को परेशान कर रही है. जनवरी की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ठंड, शीत लहर, कोल्ड-डे और घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.सुबह और देर रात को कोहरा इतना घना हो रहा है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को भी यही स्थिति बनी रह सकती है.
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में ठंड का असर जारी रहा है. सुबह 10 बजे तक कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकते नजर आए. बक्सर, मुंगेर, छपरा, पटना, फारबिसगंज, सहरसा, दरभंगा और अरवल में कोल्ड-डे की स्थिति रही. जबकि छपरा में शीत लहर का असर देखा गया.
तापमान की बात करें तो शेखपुरा में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सबौर (भागलपुर) में 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 40 मीटर तक पहुंच गई.
मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को भी ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में घने कोहरे का अलर्ट है. इन जिलों में दृश्यता काफी कम रह सकती है.
राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक जा सकता है.
