HomeBiharCNG गैस रिसाव से मचा हड़कंप, छपरा में टला बड़ा हादसा

CNG गैस रिसाव से मचा हड़कंप, छपरा में टला बड़ा हादसा

लाइव सिटीज, छपरा: सारण में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब ट्रक में लोड सीएनजी लीकेज होने लगा. चालक को जैसे ही पता चला आनन-फानन में गाड़ी को रोकी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि सूझबूझ से हादसा टल गया नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.

घटना छपरा बाईपास की बतायी जा रही है. सीएनजी सिलेंडर लोड गाड़ी छपरा के रौजा स्थित देवेंद्र मेमोरियल पेट्रोल पंप से चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी जा रही थी. गाड़ी मेहिया ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी तभी, अचानक सीएनजी का लीकेज शुरू हो गया. लीकेज के कारण काफी तेज आवाज हो रही थी. गैस भी काफी तेजी से लीकेज कर रहा था.

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय ने मौजूद लोग और सवारी को दूर हटाया. कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया गया. सड़क के दोनों ओर वाहन रूके रहे जब तक कि पूरा गैस सिलेंडर से नहीं निकल गया. काफी देर पूरा गैस निकलने के कुछ देर के बाद आवाजाही शुरू हुई. आसपास की दुकानों में चूल्हा बंद कर दिया गया था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments