HomeBiharसमस्तीपुर को 9 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे CM, आज प्रगति...

समस्तीपुर को 9 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे CM, आज प्रगति यात्रा पर आएंगे नीतीश कुमार

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. आज वह समस्तीपुर जाएंगे. सीएम इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे.

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे. इसमें करीब 5 अरब की योजनाओं का शुभारंभ होगा, जबकि 4 अरब से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क रूट के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास करेंगे. इससे आने वाले समय में लोगों को जाम से निजात मिलेगी. वहीं, उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिग सेंटर, 100 बेड क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments