लाइव सिटीज, पटना: बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और CM नीतीश के बीच तीखी बयानबाजी हुई। सदन के अंदर मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की ओर देखते हुए कहा- ‘ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता को भी हमने ही बनाया है। तुम्हारे जात के लोग कहते थे- ऐसा मत करो। इन लोगों ने 2 बार गड़बड़ की तो हमने हटाया है।’
‘2005 के पहले लोग शाम में घर से निकलने से डरते थे। सड़कें नहीं थीं। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं। माले विधायक हंगामा कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- ‘आप राजद के साथ हो गए। आपके सबसे बड़े नेता मेरे साथ थे।’
CM के बयान के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। थोड़ी देर के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर CM ने कहा- ‘हम बात कर रहे हैं तो भाग गए सब। इन लोगों को विधानसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं आएगी। हम लोग अब ऐसे ही साथ रहेंगे। अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं।’