लाइव सिटीज पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो अप्रैल को होने वाला सासाराम दौरा स्थगित हो गया है. सासाराम में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से जारी हिंसा के बाद बीजेपी ने अमित शाह का कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ा है. पुलिस अपना काम कर रही है. वहीं अब इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की.
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम में कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी काफी आक्रोशित है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा समेत एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. वहां राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. पार्टी ने अमित शाह के दौरे को रद्द होना प्रशासनिक विफलता बताया है. बीजेपी कहना है कि यह सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी का नतीजा है. जिसकी वजह से अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हुआ है.
बीजेपी ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा है कि सासाराम में गृहमंत्री का तय कार्यक्रम स्थगित होना बिहार सरकार की प्रशासनिक विफलता है. यह सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी का नतीजा है. जहां गृह मंत्री का कार्यक्रम था, वहां इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस ने फ्लैग मार्च नहीं किया. केंद्र सरकार से एक्सट्रा फोर्स की मांग नहीं की. ऐसा सासाराम ही नहीं, खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में भी हुआ है. यह बताता है कि राज्य में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. इसलिए आग्रह है कि इन स्थितियों का संज्ञान लें.
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने बहुत उत्साह के साथ अमित शाह का कार्यक्रम निश्चित किया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है. जहां कार्यक्रम होना है, वहां 144 धारा लगा दिया गया. इससे केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं. दो दिन के इस दौरे में अमित शाह पहले पटना में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ शाम में मीटिंग करेंगे. उसके अगले दिन नवादा में सभा करेंगे. दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है. अमित शाह का बिहार दौरा जल्दी-जल्दी हो रहा है. पिछले 6 महीने में वह चार बार बिहार आ चुके हैं. वहीं सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह में अमित शाह शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी. लेकिन 30 अप्रैल के बाद जिले में दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने के कारण अब अमित शाह के सासाराम दौरे को फ़िलहाल रद्द कर दिया है.