लाइव सिटीज पटना: होमगार्ड के डीजी शोभा अहोतकर और आईजी विकास वैभव के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया है. विकास वैभव के ट्वीट पर सीएम नीतीश ने नाराजगी जताई है. समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑफिसर का ट्वीट करना सही नहीं है. दरअसल आईपीएस विकास वैभव ने होमगार्ड एवं अग्निशमन के डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद विकास वैभव से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑफिसर का ट्वीट करना सही नहीं है. किसी भी समस्या पर सार्वजनिक रूप से ट्वीट करना सरकारी ऑफिसर का काम नहीं है. सीएम ने कहा कि अगर किसी तरह की समस्या है तो उन्हें उचित माध्यम पर अपनी बात रखवी चाहिए थी. सोशल मीडिया पर विभाग की अंदरूनी बात को रखना सही नहीं है. इसलिए पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. और जांच रिपोर्ट के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा.
इसके साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो आश्चर्य हो रहा है कि केन्द्र सरकार यहां के एयरपोर्ट को क्यों नहीं शुरू कर रही है. वे लोग तो हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार हैं. सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट को ही शुरू करने की बात कही गई थी, पर दूसरे जगह से सेवा शुरू हो गई और यहां का मामला लटका दिया गया है. वहीं 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली आयोजित किए जाने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि वो तो पार्टी का निर्णय है. सभी पार्टियों ने मिलकर रैली करने का निर्णय लिया है.इसमें अभी वे क्या बोल सकतें हैं.
बता दें कि होमगार्ड के आईजी विकास वैभव से उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. होमगार्ड एवं अग्निशमन के डीजी शोभा अहोतकर ने पत्र जारी कर आईपीएस विकास वैभव पर कार्यालयों में होने वाले बैठक का रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगाया है. डीजी ने साफ निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब दें. बतातें चलें कि गुरुवार को आईपीएस विकास वैभव ने डीजी के खिलाफ ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘डीजी मैडम की गाली से परेशान’ हो चुका हूं. बिहार पुलिस की डीजी (होमगार्ड एवं फायर बिग्रेड) शोभा अहोतकर की गालियों और टॉर्चर से परेशान आईजी विकास वैभव ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह कहा था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें लगातार गालियां देती हैं. जबकि आईपीएस ने बाद में उस ट्वीट को डीलिट कर दिया था.