लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में राज्य ने जो बदलाव देखा है, वो किसी चमत्कार से कम नहीं।
उन्होंने कहा,“हमारी सरकार लगातार 20 साल से विकास के काम में जुटी है, लेकिन याद कीजिए हमसे पहले बिहार की क्या हालत थी। शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे। समाज में झगड़े-फसाद का माहौल था। सड़कें टूटी पड़ी थीं, बिजली सिर्फ कुछ घरों तक पहुंचती थी, और शिक्षा की स्थिति भी बहुत खराब थी।”
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज को बदलना है। उन्होंने महागठबंधन पर वार करते हुए कहा, “हमने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला है जब लोग शाम ढलते ही घरों में बंद हो जाते थे। आज का बिहार भरोसे और उम्मीदों का बिहार है।