HomeBiharजेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात

जेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन बिल पर बिहार समेत देश भर में सियासी घमासान जारी है। जेडीयू में भी वक्फ बिल को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया है। एमएलसी गुलाम गौस ने केंद्र सरकार की इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए। सीएम करीब 15 मिनट तक वहां रुके और बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की

बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ता जुटे रहते हैं। पार्टी ऑफिस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी। लेकिन सीएम के आगमन की सूचना किसी को नहीं थी। थोड़ी देर पहले पार्टी पदाधिकारियों को सीएम के आने की जानकारी दी गयी। कुछ ही देर में वे पहुंच भी गए। सीएम को अपने बीच पा कर पार्टी वर्कर्स का उत्साह काफी बढ़ गया। हालांकि कई लोग हैरान भी थे। सीएम अपने चेंबर में भी गए और गेट बंद करके कार्यकर्ताओं से बात की

सीएम ने ऑफिस के कैपस का भी मुआयना किया। करीब 15 मिनट बाद मुख्यंत्री का काफिला दफ्तर से आवास की ओर रवाना हो गया। सीएम के निकलने से पहले दफ्तर के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार निकल गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments