HomeBiharCM नीतीश ने भोजपुर को कर दिया खुश, 740 करोड़ 38 लाख...

CM नीतीश ने भोजपुर को कर दिया खुश, 740 करोड़ 38 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर खेल मैदान से एक बार फिर एक करोड़ की नौकरी वाले ऐलान को दोहराया है. नीतीश कुमार ने एनडीए संवाद कार्यक्रम के दौरान अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशना साधा

नीतीश कुमार ने बताया कि अब तक हमारी सरकार ने 29 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है. आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ रोजगार हमारी सरकार देगी. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने 2005 से पहले लालू यादव की सरकार पर एक बार फिर से तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप लोग तो जानते ही है पहले की सरकार कोई काम करती थी. शाम होने के बाद घर से कोई निकलता था. 2005 में जब बीजेपी और जदयू की सरकार बनी तो हमलोगों ने काम करना शुरू किया. हम लोगों ने बिजली दी, सड़क बनवाए.

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गड़बड़ करता था. हमारे साथ आया तो गड़बड़ करने लगा और दो बार आया, गड़बड़ किया, लेकिन अब हम लोग बीजेपी और जेडीयू साथ में रहने वाले हैं. बीजेपी और जेडीयू का पुराना रिश्ता है. हम लोगों ने सब जगह से काम करना शुरू किया है. हमारी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देती आई है. 7 निश्चय के तहत हर घर बिजली, शौचालय देने का काम किया गए. सड़क का काम किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments