HomeBiharतेजस्वी-ललन सिंह के साथ CM नीतीश मुंबई रवाना, उद्धव ठाकरे और शरद...

तेजस्वी-ललन सिंह के साथ CM नीतीश मुंबई रवाना, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से करेंगे मुलाकात, बनेगी बात?

लाइव सिटीज पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी विपक्षी एकता का संदेश लेकर वे गुरुवार की सुबह मुंबई जाने के लिए रवाना हो गए. मुंबई में सीएम नीतीश एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मुंबई गए हैं. इससे पहले नीतीश 10 मई को झारखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

दरअसल बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी मुहिम के तहत सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए, जहां वे उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. नीतीश दोनों नेताओं से 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी मोर्चेबंदी पर चर्चा करेंगे. इससे पहले मंगलवार को नवीन पटनायक और बुधवार को हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.

इससे पहले बिहार विधानसभा के सभापति एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर सीएम नीतीश का संदेश लेकर मुंबई गए थे उन्होंने भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. उस समय दोनों नेताओं ने नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम का समर्थन किया और पटना में प्रस्तावित देशभर के विभिन्न दलों की बैठक में आने पर सहमति भी जताई. अब नीतीश कुमार उनसे मिलकर उनका समर्थन और पुख्ता करेंगे.

बता दें कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में क्षेत्रीय दलों पर काफी फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों के छोटे-छोटे क्षेत्रीय दल के नेताओं से मुलाकात करके अपने विपक्षी एकता के कुनबे को बड़ा कर रहे हैं. इसके तहत कल वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले, उससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले और इन सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments