लाइव सिटीज, पटना: शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है. इस अवसर पर दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. तेजस्वी यादव से लेकर अन्य नेताओं की ओर से भी इस अवसर पर सुख-समृद्धि की कामना की गई है.
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, “शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. मां दुर्गा भक्तों और साधकों में शक्ति का संचार कर करुणा और परोपकार के द्वारा प्राणियों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि पर्व राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! मां दुर्गा से समस्त श्रद्धालुओं और साधकों में भक्ति व शक्ति का संचार कर सभी का कल्याण करे. मां के आशीर्वाद से सतत श्रम, साहस, श्रद्धा, विश्वास, आस्था एवं सच्चे मन से प्रयत्न करते रहे, अवश्य अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. नवरात्रि का पावन पर्व प्रदेश में सुख, शांति, प्रगति एवं समृद्धि लेकर आए.”