HomeBiharसमृद्धि यात्रा' के तहत 17 जनवरी को मोतिहारी आएंगे CM नीतीश, जिले...

समृद्धि यात्रा’ के तहत 17 जनवरी को मोतिहारी आएंगे CM नीतीश, जिले को मिलेंगी कई विकास योजनाओं की सौगात

लाइव सिटीज, मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. यात्रा के दूसरे दिन वह पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. उनकी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. अपनी यात्रा के दौरान सीएम कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही पहले से जारी परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. महिला आईटीआई को विकास का केंद्र बनाया गया है.

सीएम सबसे पहले मोतिहारी स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पहुंचेंगे. यहां ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. यह सेंटर आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई-कढ़ाई और डिजिटल स्किल्स जैसे कोर्स शामिल हैं.

इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं, खासकर लड़कियों को रोजगार योग्य बनाना और स्वरोजगार के अवसर देना है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में 500 से अधिक युवाओं को प्रति वर्ष प्रशिक्षण मिलेगा, जो चंपारण की बेरोजगारी दर को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments