HomeBiharसीएम नीतीश कुमार 14 जून को करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडा...

सीएम नीतीश कुमार 14 जून को करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडा पर लगेगी मुहर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. 3 महीने के बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. सबसे ज्यादा नजर नियुक्तयों के ऊपर रहेगी. लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगाया था. 4 जून को रिजल्ट के बाद 6 जून को आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग ने समाप्त कर दिया है और उसके बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है.

कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में बुलाई गई है. इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से लेटर भी जारी किया गया है. सभी मंत्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 3 महीने के बाद पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है. बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है. उसमें कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है तो उसको लेकर भी फैसला हो सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments